Random Video

Indian Railways: अब बिना रिजर्वेशन के सफर, 5 April से चलेंगी 71 Unreserve Trains | वनइंडिया हिंदी

2021-04-03 3,236 Dailymotion

The railways have decided to run a large number of unreserved trains amid the growing Corona transition in the country. The Railway Ministry has given information about it by tweeting. At the same time, Railway Minister Piyush Goyal also tweeted, giving information about this and said that by increasing the transport facilities for passengers, the railway is going to start 71 unreserved train services from April 5. These trains will ensure the safe and comfortable journey of the passengers.

देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच रेलवे ने बड़ी संख्या में अनारक्षित ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. वहीं, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट करके इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यात्रियों के लिए परिवहन सुविधाओं में बढ़ोतरी करते हुए रेलवे 5 अप्रैल से 71 अनारक्षित ट्रेन सेवाएं शुरु करने जा रहा है. यह ट्रेनें यात्रियों के सुरक्षित और आरामदायक सफर को सुनिश्चित करेंगी.

#IndiaRailway #PiyushGoyal